देहरादून, जुलाई 7 -- रायपुर रोड स्थित आंचल डेयरी के बाहर सोमवार को कर्मचारी यूनियन और कर्मरियों के परिजनों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान वहां जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने उन्हें उठाने की कोशिश की तो पुलिसकर्मियेां और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प हुई। बाद में पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर एकता विहार स्थित धरना स्थल ले जाकर छोड़ दिया। आंचल डेयरी कर्मचारी यूनियन के महामंत्री और पूर्व लैब प्रभारी राजीव कुमार की पत्नी अंजना कौर ने इस दौरान डेयरी प्रशासन पर दोहरी नीति, उत्पीड़न और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति को दूध की गुणवत्ता और मिलावट के खिलाफ आवाज उठाने के कारण अनुचित तरीके से स्थानांतरित किया गया है। जबकि दोषी कर्मचारियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके पति को तत्काल वापस लाया जाए। प...