कानपुर, नवम्बर 15 -- अखिलेश दुबे की बेटी आंचल दुबे शनिवार को पुलिस आयुक्त से मिलने उनके कार्यालय पहुंची। आंचल ने पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उनकी जान को खतरा है। पिछले कई दिनों से कुछ अनजान लोग उसका पीछा कर रहे हैं। ऐसा उसे महसूस होता है। बिना किसी का नाम लिए आंचल ने कहा कि उसकी रेकी की जा रही है। इस पर पुलिस आयुक्त ने कहा कि अगली बार वीडियो बना लीजिएगा। इसके साथ ही पुलिस आयुक्त ने जांच कराने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...