वाराणसी, अप्रैल 16 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आंचल मौर्या की है-ट्रिक सहित चार गोल से रेनबो क्लब ने मंगलवार को अंबेडकर सब जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता में वाराणसी क्लब को 6-1 से पराजित किया। बाबू आरएन सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए मैच में रेनबो क्लब ने शुरू से तेज खेल का प्रदर्शन किया। सातवें मिनट में आंचल ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। 15 वें मिनट में विजय लक्ष्मी यादव के क्रॉस पास पर आंचल मौर्या ने गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। हॉफ टाइम से एक मिनट पहले आंचल मौर्या ने एकल प्रयास से गोल कर, जहां प्रतियोगिता की पहली हैट्रिक लगाई। वहीं रेनबो क्लब को 3-0 से आगे कर दिया। दूसरे हाफ में वाराणसी क्लब की टीम ने अपनी रणनीति में बदलाव किया। खेल के दूसरे मिनट में वाराणसी क्लब की प्रतिभा पटेल ने गोल कर स्कोर 1-3 कर दिया। इस गोल के बाद...