बागेश्वर, जुलाई 27 -- बागेश्वर। जिले में इन दिनों गुलदार का आतंक बना हुआ है। गरुड़, बागेश्वर में अधिक गुलदार की धमक बढ़ गई है। दो दिन से गरुड़ क्षेत्र के मटेला, तैलीहाट, डंगोली आदि क्षेत्र में गुलदारों का जोड़ा ग्रामीणों को दिख रहा है। इससे ग्रामीण दशहत में हैं। लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है, लेकिन विभाग ने अभी तक पिंजरा नहीं लगाया है। इधर बागेश्वर ब्लॉक के ग्रामसभा भाटनीकोट के तोक बंगडुंगरा शनिवार की शाम जानकी देवी पत्नी दर्शन सिंह के आंगन में बंधी दो बकरियों को गुलदार ने मार डाला एक को वह वहीं पर मार गया, जबकि दूसरे को उठाकर ले गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...