पूर्णिया, दिसम्बर 23 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। प्रखंड के हांसी गांव में रविवार की देर रात एक गाय की चोरी कर ली गई। गाय उपेंद्र मंडल के आंगन में बंधी थी। गाय की अनुमानित कीमत लगभग 50 हजार रुपये है। ग्रामीणों ने बताया कि हाल के दिनों में गांव में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। कुछ दिन पूर्व हांसी गांव के ही वार्ड संख्या पांच से बंटी कुमार के आंगन से एक बाछी की चोरी हुई थी जिसकी कीमत लगभग 20 हजार रुपये थी। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...