बिजनौर, जून 3 -- इस्लामनगर ग्राम पंचायत के तहत हेडिया बस्ती में रविवार रात गुलदार ने घर के आंगन में भैंस के बच्चे को निवाला बना दिया। ग्रामीणों के अनुसार बीते करीब दस दिन के भीतर गुलदार के हमले की यह पांचवीं घटना है। ग्रामीणों ने वन विभाग से आबादी वाले इलाके में गुलदार की आवाजाही रोकने और पिंजरे लगाने की मांग की है। रविवार रात गुलदार इस्लामनगर ग्राम पंचायत के तहत हेडिया बस्ती निवासी छोटी देवी के आंगन में घुस गया। गुलदार ने आंगन में बांधी भैंस की कटिया पर हमला करके उसको अपना निवाला बनाया। ग्रामीणों के मुताबिक आहट होने पर मौके पर एकत्र ग्रामीणों ने शोर शराबा किया। शोर शराबे की आवाज सुनकर गुलदार कटिया के अधखाए शव को छोड़कर जंगल की ओर चल गया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने वन विभाग को गुलदार की मौजूदगी संबंधी जानकारी दी। ग्रामीणों के मुताबिक 20 ...