पूर्णिया, जनवरी 31 -- बड़हरा कोठी, एक संवाददाता।बड़हरा थाना पुलिस द्वारा निपनिया पंचायत के वार्ड संख्या नौ मंगुरजान मुस्लिम टोला में छापेमारी कर आंगन में गांजे की खेती का उद्भेदन करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा आठ गांजे के परिपक्व पौधे को काटकर पांच बोरे में सीलबंद कर थाना लाया गया है। इस संबंध में बड़हरा थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि विधिवत छापेमारी के बाद अग्रेत्तर करवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार मंगुरजान नहर के बगल में मो अजहर द्वारा किराना दुकान की आड़ में गांजा बेचने की गुप्त सूचना बड़हरा थाना पुलिस को मिली थी। सूचना मिलते बड़हरा थानाध्यक्ष द्वारा वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गई। थानाध्यक्ष के सूचना के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार टीम गठित कर उक्त दुकान में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान द...