चमोली, फरवरी 28 -- मानदेय समेत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का संगठन का धरना-प्रदर्शन 10 वें दिन भी जारी रहा।धरना प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों के प्रति सरकार के उपेक्षित रवैये से आंगनबाड़ी सहायकाओं में भारी आक्रोश और नाराजगी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगठन की प्रवक्ता अनीता नेगी ने बताया आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को न्यूनतम मजदूरी को देखते हुए 600 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 18000 रुपये मानदेय दिया जाए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रिटायरमेंट होने पर 5 लाख देने का प्रावधान रखा जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...