पूर्णिया, अगस्त 7 -- केनगर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर परिसर में आंगनबाड़ी सेविका संघ की प्रखंड मजरा पंचायत में मजरा गांव निवासी पुष्पा कुमारी दुसरी बार अध्यक्ष चुनी गईं। अध्यक्ष के चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र के ही तीन आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अपनी दावेदारी दी थी। बैठक में आम सहमति नहीं बन पाने के कारण सर्वसम्मति से चुनाव का निर्णय लिया गया। जिसमें प्रखंड में कार्यरत कुल 246 आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं 200 सहायिकाओं समेत कुल मतदाता 446 में से 252 ने वोट डाले। बिहार यूनियन आंगनबाड़ी सेविका संघ के एटक जिला महासचिव कपिलदेव कुंवर एवं आंगनबाड़ी जिला महासचिव कर्मचारी संघ के सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई मतगणना में पुष्पा कुमारी को 193, रीना कुमारी को 52 और गुंजन कुमारी को 7 मत प्राप्त हुए। निर्वाची पदाधिकारी ने रीना कुमारी से 1...