चक्रधरपुर, नवम्बर 6 -- चक्रधरपुर। बंदगांव प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविकाएं बुधवार को समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई से उनके आवास पर मुलाकात की और एक मांगपत्र सौंप कर सीडीपीओ पर प्रताड़ित करने सहित कई आरोप लगाये हैं। सेविकाओं ने सौंपे मांग पत्र में कहा कि सीडीपीओ द्वारा तरह तरह से उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और योजनाओं में गड़बड़ी की जा रही है और कमीशनखोरी की जा रही है। इस पर डा. विजय सिंह गागराई ने कहा कि बच्चों के साथ खिलावड़ बर्दास्त नहीं किया जायेगा और आगामी दिनों में वरीय अधिकारियों से शिकायत की जायेगी। मौके पर सोनी ज्योति बोदरा, मेनका बोदरा, कुमारी पोलो सामाड, सुनिता सरदार, आशा बानरा, प्रेमशीला बोदरा, माकी बांकिरा, प्रेमशीला बोदरा, निलीमा बोदरा, सुकुरमनी लुगुन, अंजेला हस्सा पूर्ति, चांदुमनी मेलगांडी, सुमित्रा, राईमुनि केराई, आशा देवी जोंका,...