बोकारो, सितम्बर 23 -- जैनामोड़, प्रतिनिधि। जरीडीह थाना क्षेत्र के गांगजोरी पंचायत के हरिजन टोला आंगनबाड़ी केन्द्र 420 से बीती रात अज्ञात चोरो ने केन्द्र का ताला तोड़कर स्मार्ट टीवी चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। सोमवार को आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविका शीला देवी ने जरीडीह थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है। थाने में दिये आवेदन में कहा कि सुबह लगभग 8;30 बजे जैसे ही आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंची तो दरबाजा का कुंडी टुटा देख चोरी की घटना की भनक लगी। जैसे अंदर घुस कर देखी तो केन्द्र के स्मार्ट टीबी गायब पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...