बेगुसराय, जून 27 -- चेरियाबरियारपुर। प्रखंड क्षेत्र में आंगनवाड़ी केंद्र की मूलभूत सुविधाओं की काफी आवश्यकता है। चेरियाबरियारपुर पंचायत के वार्ड छह के आंगनवाड़ी केंद्र जिस भवन में संचालित हो रहा है। भवन जर्जर हालत में रहने के कारण डर बना रहता है। केंद्र में शौचालय की बेहतर सुविधा उपलब्ध नहीं है। इससे सेविका और बच्चों दोनों को परेशानी होती है। बताया गया है कि क्षेत्र में करीब 170 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। ज्यादातर केंद्रों में सरकारी सुविधाओं का आभाव है। केंद्र में अतिरिक्त गर्मी लगने से बच्चों को परेशानी होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...