संतकबीरनगर, जून 22 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। प्राथमिक विद्यालय परिसर में संचालित को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों में अध्ययनरत 5 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों की जानकारी संबंधित प्रधानाध्यापकों को अनिवार्य रूप से बीआरसी कार्यालय में निर्धारित समय-सीमा के भीतर जमा करनी होगी। यह निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञानचंद्र मिश्र ने दिए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र वे हैं जो प्राथमिक विद्यालयों के परिसर में ही संचालित होते हैं। इन केंद्रों में बच्चों को प्री-स्कूल स्तर की शिक्षा प्रदान की जाती है। जिससे वे प्राथमिक शिक्षा के लिए तैयार हो सकें। ब्लाक में कुल 36 ऐसे केंद्रों का चयन किया गया है जहां 3 से 6 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए प्री-प्राइमरी शिक्षा की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इन केंद्रों पर ईसीस...