बांका, सितम्बर 24 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत के बाल विकास परियोजना से जुड़े आंगनबाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को टीएचआर का वितरण किया गया। इस दौरान सूचीबद्ध बच्चों और महिलाओं के बीच सूखा राशन (टीएचआर) वितरित की गई। सीडीपीओ वंदना दास द्वारा प्राथमिक विद्यालय बाघमारी सहित कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर वितरण का निरीक्षण करते हुए लाभुकों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया गया। साथ ही अपनी मौजूदगी में लाभुकों के बीच टेक होम राशन का वितरण करवाया गया। मौके पर आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा आंगनबाड़ी पोषक क्षेत्र अंतर्गत नामांकित अतिकुपोषित, कुपोषित बच्चे सहित गर्भवती तथा धात्री माताओं को सूखा राशन के रूप में निर्धारित मात्रा में चावल, दाल तथा सोयाबीन दिया गया। इसके अलावा सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर साफ-सफाई, स्वच्छता, उ...