मधेपुरा, जून 21 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि।प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुक्रवार को सामाजिक अंकेक्षण के लिए बैठक आयोजित की गयी। बैठक में बाल विकास परियोजना के तहत दी जाने वाली सभी सुविधाओं की जानकारी देने के साथ ही केंद्र की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की गयी। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति में सुधार के लिए सुझाव भी दिए गए। सामाजिक अंकेक्षण का जायजा लेने के क्रम में एलएस वैशाली कुमारी, रूबीना खातून, रिंकु कुमारी और इंदु सुमन ने बताया कि साल में दो बार नियत तिथि को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सोशल ऑडिट के लिए बैठक आयोजित की जाती है। इसमें योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति में सुधार के लिए विचार-विमर्श किया जाता है। सामाजिक अंकेक्षण से आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति में व्यापक सुधार आया है। सामाजिक अंकेक्षण को ले...