बाराबंकी, जनवरी 22 -- हैदरगढ़। कोतवाली क्षेत्र के मनीपुर गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को तहसील पहुंचकर एसडीएम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं आशा बहू की शिकायत की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आशा बहू ने आठ माह से बच्चों का राशन नहीं वितरित किया। इस संबंध में गांव के सुखराज ने पूछ लिया तो दोनो ने मिलकर उन्हें मारा पीटा। ग्रामीणों दोनों लोगों को हटाने की मांग की। एसडीएम राजेश विश्वकर्मा ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...