सीतापुर, जनवरी 21 -- सीतापुर, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर बुधवार को विकास खंड बिसवां के प्राथमिक विद्यालय मझिगवां नसीरपुर पहुंच गए। जहां उन्होंने विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र में चल रहे वीएचएसएनडी सत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय में संचालित केन्द्र कक्ष बन्द पाया गया। ऐसे में जिलाधिकारी ने केन्द्र बन्द होने पर नाराजगी जताई और एएनएम प्रतिभा राजवंशी का 15 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। जबकि आंगनबाड़ी कार्यकत्री अंकिता और आशा की सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करने को कहा। आंगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान मिली खामियों पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए सुधार करने के निर्देश दिया। इसके बाद जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर ने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। निरीक्षण के दौरान बच्चों की उप...