मऊ, सितम्बर 22 -- दोहरीघाट। आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट पर बैठक हुई। बैठक में दूसरी बार ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में सुनीता मिश्रा चुनी गई। सभी ने मलापर्ण कर स्वागत किया। बैठक में लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर सरकार के समक्ष दबाव बनाने का फैसला किया है। वहीं पांच अक्तूबर को लखनऊ कूच करने का ऐलान किया गया। बैठक में मुख्य वक्ता और प्रदेश अध्यक्ष गीतांजलि मौर्य ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा आंगनबाड़ी बहनों के पारिश्रमिक में वृद्धि का मुद्दा हर बार सरकार द्वारा टाल दिया जाता है, लेकिन इस बार हम हर हाल में सरकार को झुकाकर ही रहेंगे। अपनी मांग मनवाकर ही दम लेंगे। उन्होंने सभी कार्यकत्रियों से पांच अक्तूबर को विशाल संख्या में लखनऊ पहुंचने का आह्वान किया। ब्लॉक अध्...