फतेहपुर, मई 7 -- फतेहपुर। शहर के विभिन्न वार्डों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रो में कार्यरत कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को हीट वेव से बचाव के साथ ही जल संरक्षण आदि के टिप्स देकर जागरुक किया गया। साथ ही जानकारी परक पंपलेटो का वितरण कर उन्हे जागरुकता फैलाए जाने को भी प्रेरित किया गया। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी द्वारा चलाए गए अभियान के तहत खंभापुर, देवीगंज, इसाईनपुरवा, झाऊपुर, अंदौली, बक्सपुर, राधानगर वार्ड में टीबी अभियान, चिकनपॉक्स बचाव अभियान, हीट वेव बचाव सहित जल संरक्षण जागरूकता अभियान चलाया गया। जिमसें चेयरमैन डा.अनुराग श्रीवास्तव ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जागरुक करते हुए कहा कि सबसे अधिक टीबी रोगी प्रकाश में आते हैं, उन्होंने बच्चों को टीबी के लक्षण व इसके होने के संभावित कारकों की जानकारी देकर सावधानी बरते जाने के लिए प्रेरित किया। साथ ह...