बिहारशरीफ, जुलाई 28 -- आंगनबाड़ी कर्मी से लिया गया सिटीजन फीडबैक फोटो : बिंद वार रूम : बिंद वार रूम में सोमवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 का सिटीजन फीडबैक के बारे में जानकारी देते कर्मी सागर कुमार व अन्य। बिंद, निज संवाददाता। प्रखंड वार रूम में सोमवार को कर्मी सागर कुमार ने सभी आंगनवाड़ी कर्मियों से स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 का सिटीजन फीडबैक लिया। उनसे शहर में चल रही स्वच्छता अभियान की पूरी जानकारी ली। कचरा को घरो ंसे उठाव होता है या नहीं, गलियों की रोजाना सफाई होती है या नहीं, कचरा के संग्रह करने की कहां और क्या व्यवस्था है... जैसी जानकारियां लीं। उसे पोर्टल पर अपलोड किया। वार रूम कर्मी सागर कुमार ने इन प्रशिक्षित आंगनबाड़ी कर्मियों से अपनी अपनी पंचायतों में अन्य लोगों से इसी तरह का स्वच्छ सर्वेक्षण के प्रति फीडबैक दिलवाने की अपील की। ताकि, उनकी ...