छपरा, नवम्बर 3 -- फोटो- 11 दरियापुर में सोमवार को मानव श्रृंखला बना मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करती आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका दरियापुर। आगामी 6 नवंबर हो होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान को लेकर आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इसके पूर्व मानव श्रृंखला बनाई गई। मतदाता जागरूकता रैली प्रखंड मुख्यालय से शुरू हुई। सेविका व सहायिकाओ ने प्रखंड मुख्यालय के आस पास गांवों के मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया। सेविका व सहायिकाए मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन लिखे हुए तख्तियों अपने अपने हाथों में ली हुई थी। तख्तियों पर लोकतंत्र का है आधार,वोट न कोई हो बेकार आदि स्लोगन लिखे हुए थे। इसके अलावे रैली में शामिल सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाए मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे भी लगा रही थीं। इससे ग्रामीण मतदाताओं में...