सीतामढ़ी, अगस्त 9 -- सुप्पी। प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता आंगनबाड़ी सेविका संघ के प्रखंड अध्यक्ष गीता देवी ने की। बैठक में उपस्थित सेविकाओं एवं सहायिकाओं द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर बिहार सरकार से आंगनबाड़ी सेविकाओं को कम से कम 25,000 रुपये एवं सहायिकाओं को 18,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय की राशि देने की मांग की गयी। मौके पर आंगनबाड़ी सेविकाओं का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बीडीओ से मिलकर इस आशप का मांग-पत्र सौंपा गया। बैठक में रीता देवी,वीपा देवी, संगीता देवी, गायत्री कुमारी, संगीता कुमारी समेत कई आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अपने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...