हजारीबाग, जुलाई 4 -- बरही प्रतिनिधि। नगर भवन में प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा पर आधारित आंगनबाड़ी सेविकाओं का दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बरकट्ठा, चौपारण, पदमा और बरही बाल विकास परियोजना से जुड़ी 60 सेविकाओं ने भाग लिया। कार्यशाला का आयोजन जिला समाज कल्याण विभाग, यूनिसेफ और विक्रमशिला एजुकेशन रिसोर्स सोसाइटी ने आयोजित की थी। कार्यशाला का उद्घाटन बीडीओ जयपाल महतो ने किया। कार्यशाला में सेविकाओं को प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा की बेहतर समझ विकसित करने, शैक्षणिक सामग्री निर्माण करने की जानकारी दी गई, ताकि वे आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के साथ प्रभावी रूप से दैनिक गतिविधियों का संचालन कर सकें। सेविकाओं को प्रशिक्षण विक्रमशिला एजुकेशन रिसोर्स सोसाइटी के मुख्य प्रशिक्षक अदीब बशर, सहायक प्रशिक्षक सत्यम कुमार, किशन कुमा...