उरई, दिसम्बर 14 -- जालौन। शनिवार को ड्यूटी पर तैनात आंगनबाड़ी सहायिका को अचानक सीने में दर्द हुआ और बेहोश हो गई। आनन फानन में परिजन सहायिका को मेडिकल कॉलेज उरई ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तहसील के ग्राम जीपुरा निवासी शकुंतला देवी (48) वर्ष 2001 से गांव में ही आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर तैनात थीं। शनिवार को वह आंगनबाड़ी केंद्र पर ड्यूटी पर थीं। तभी दोपहर करीब 12 बजे उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ और वह बेहोश हो गई। वहां मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। जानकारी मिलते ही परिजन आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचे और उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज उरई ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि लगभग एक माह पूर्व आंगनबाड़ी सहायिका के पति कृष्ण कुमार वर्मा की भी मृत्यु हो चुकी है। शकुंतला देवी की मृत...