गढ़वा, अगस्त 21 -- कांडी। प्रखंड मुख्यालय स्थित आंगनबाड़ी केंद्र एक में सहायिका पद के लिए चुनाव हुआ। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी राकेश सहाय ने बताया कि सहायिका पद के लिए सोनी देवी पति दिलीप कुमार का चयन किया गया। उधर आंगनबाड़ी केंद्र सोनपुरवा 2 में 21 अगस्त को सेविका का चुनाव होना था जो स्थगित कर दिया गया है। सीडीपीओ ने एक नोटिस जारी करते हुए कहा है कि इस केंद्र पर बीसी 2 श्रेणी के उमीदवार का चयन करना है लेकिन ग्रामीणों का शिकायत मिलने पर कि यहां पर बीसी 2 नहीं बल्कि अनुसूचित जाति की संख्या अधिक है पिछड़ी जाति का चुनाव करना नियम विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि फिर से दुबारा से गांव का सर्वे किया जा रहा है। सर्वे के आधार पर सेविका का चयन किया जाएगा। मालूम हो कि सेविका की मृत्यु हो जाने के बाद से पद रिक्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...