औरंगाबाद, जनवरी 9 -- गोह थाना क्षेत्र के फाग गांव निवासी राजेंद्र महतो की पत्नी चिंता कुमारी का असामयिक निधन हो गया। वह गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के पद पर कार्यरत थीं। जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन उन्हें गोह के एक निजी अस्पताल ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया। रेफर किए जाने के कुछ ही समय बाद उनकी मौत हो गई। परिजनों ने ठंड के कारण मृत्यु होने की आशंका जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...