विकासनगर, सितम्बर 18 -- तहसील क्षेत्र के ग्राम चिल्हाड़ के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर गांव में आंगनबाड़ी भवन बनाने की मांग की है। चिल्हाड़ पंचायत के प्रधान नव प्रभात और ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में लिखा है कि तहसील त्यूणी का सबसे बड़े गांव चिल्हाड़ में दर्जनों नौनिहाल आंगनबाड़ी सेंटर में शिक्षा ग्रहण करने जाते है। लेकिन बच्चों के लिए बाल विकास विभाग का अपना भवन नहीं होने के कारण कार्यकत्री को उन्हें प्राथमिक विद्यालय में बैठाना मजबूरी है। प्रधान नव प्रभात ने बताया कि नौनिहालों के बैठने की उचित व्यवस्था के लिए बाल विकास विभाग को कई वर्षों से भवन बनाने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे छोटे बच्चों कोखासी दिक्कत हो रही है। ग्रामीण भोटू राम, मोहनलाल बिजल्वाण, शिव लाल, राधेश्याम, सुशील,...