चम्पावत, जून 2 -- चम्पावत। चम्पावत के ढकना आंगनबाड़ी केंद्र के भवन उद्घाटन किया। प्रशासक हीरा चौधरी ने केंद्र के भवन का शुभारंभ किया। बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेंद्र प्रसाद बिष्ट ने बताया कि मनरेगा से 10.50 लाख रुपये की लागत से भवन बनाया गया है। जिसमें विभागीय अंशदान 2.50 लाख रुपया है। बताया कि अब तक आंगनबाड़ी केन्द्र प्राथमिक विद्यालय में संचालित हो रहा था। सुपरवाईज पुष्पा चौधरी ने बताया कि शुभारंभ पर चार महिलाओं की गोदभराई कार्यक्रम हुआ। यहां सुपरवाइजर हरिप्रिया पाटनी, राष्ट्रीय पोषण मिशन के कमल जोशी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विमला पनेरू, शोभा पांडेय, शशि प्रभा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...