गढ़वा, सितम्बर 24 -- गढ़वा। जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा आस्था के तत्वावधान में मंगलवार को जायंट्स सेवा सप्ताह के छठे दिन में जायंट्स आस्था के अध्यक्ष विराट राजा विश्वास की अध्यक्षता में आदर्श नगर सुखबाना के आंगनबाड़ी स्कूल के बच्चों के बीच 40 स्कूली बैग वितरण किया गया। मौके पर उपाध्यक्ष अमित शर्मा जी ने कहा कि बच्चों के हाथ में बैग मिलते ही सभी बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखकर खुशी हुई। मौके पर मेडिकल ऑफिसर डॉ अशोक सोनी कोषाध्यक्ष गौतम कुमार गुप्ता, निदेशक राजेश सोनी, जय प्रकाश कुमार, अनूप शर्मा, आशुतोष मिश्रा, आलोक राज सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...