कटिहार, अप्रैल 20 -- प्राणपुर। प्रखंड क्षेत्र के गौरीपुर पंचायत अंतर्गत इंग्लिश गांव के वार्ड संख्या 10 में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 40 की आंगनबाड़ी सेविका पर ग्रामीण महिलाओं ने मनमानी का आरोप लगाया। सुमत्रिा देवी, अनीता देवी, चांदनी देवी आदि ने बताया कि बच्चों और गर्भवती महिलाओं को मिलने वाले पौष्टिक आहार में अनियमितता बरती जा रही है। किशोरी बालिकाओं ने सेविकाओं पर आरोप लगाया कहा कि मात्र एक दो महीने का राशन दिया और आठ माह का हस्ताक्षर करा लिया है। महिला पर्यवेक्षिका रूबी खातून ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...