पलामू, दिसम्बर 11 -- मेदिनीनगर। रामगढ़ प्रखंड के नावाडीह पंचायत अंतर्गत कर्मा गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-1 के नवनिर्मित भवन का मुखिया दयानंद प्रसाद ने गुरुवार को उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि स्कूल पूर्व बच्चों की देखभाल और शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि उनकी बुनियाद मजबूत हो सके। इसी उद्देश्य से आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए पक्के भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। मुखिया ने सेविका व सहायिका को नियमित रूप से केंद्र संचालित करने और बच्चों का देखभाल करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चों को सभी सुविधा मिलनी चाहिए। कर्मा गांव के ग्रामीणों में नए भवन को लेकर काफी उत्साह है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...