गढ़वा, अक्टूबर 8 -- मझिआंव। बरडीहा प्रखंड के जीका आंगनबाड़ी केंद्र दो के सेविका व सहायिका की चयन में भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुए मंगलवार को उग्र ग्रामीणों के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में ताला जड़कर जमकर हंगामा किया। आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केंद्र पर आम सभा कर सेविका व सहायिका का चयन करना था। उसके विपरीत गोपनीय ढंग से आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका व सहायिका का चयन बिना आमसभा के कर लिया गया। ग्रामीण चुनाव निरस्त करने की मांग कर रहे थे। मौके पर लालो देवी, कमोदा देवी, रामकली देवी, लालमुनी देवी, चिंता देवी, नारायण पाल, हरि प्रजापति, शीला देवी सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...