गढ़वा, फरवरी 28 -- गढ़वा। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को आवेदन देकर पोषक क्षेत्र से हटकर दूर बनाने की शिकायत की है। डंडई प्रखंड के लवाही कला पश्चिम की आंगनबाड़ी सेविका कस्तूरी देवी ने यह आवेदन दिया है। उन्होंने कहा है कि लवाही कला पूर्व के लिए आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण उसके पोषक क्षेत्र में किया जा रहा था। अब उसे अधूरा छोड़ दिया गया है। उसकी जगह पर दूसरी बार उसके पोषक क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होने मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...