रुडकी, जनवरी 10 -- घोसीपुरा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 4 और 5 में कुछ समय पहले रात चोरों ने ताले तोड़कर सेंधमारी की और केंद्र से चार गैस सिलेंडर तथा एक पंखा चुरा लिया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजेश्वरी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रात में चोरों ने केंद्र के ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया और मौजूद सामान चुरा ले गए। पीड़िता राजेश्वरी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...