पलामू, दिसम्बर 12 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज और पिपरा प्रखंड क्षेत्र में किराए के मकानों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को सरकारी विद्यालय के भवनों में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हरिहरगंज और पिपरा प्रखंड में 136 आंगनबाड़ी केंद्र में 72 विभागीय भवनों में संचालित है। हरिहरगंज के बीडीओ सह सीडीपीओ पारितोष प्रियदर्शी ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार किराए पर चल रहे सभी केंद्रों को नजदीकी सरकारी विद्यालय भवनों में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए केंद्रों का चयन किया जा रहा है। रिपोर्ट जिला समाज कल्याण विभाग को भेजा जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...