मोतिहारी, अगस्त 13 -- चिरैया। थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव स्थित वार्ड नंबर एक में बने आंगनबाड़ी केंद्र को कुछ लोगों ने तोड़ दिया है। आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण तेरहवीं वित आयोग योजना से वित्तीय वर्ष 2012 -2013 में किया गया था। पंचायत समिति सदस्या मीना देवी ने एफ आई आर दर्ज कराने के लिए चिरैया थाना सहित बीडीओ रामनाथ कुमार, सीओ आराधना कुमारी व सीडीपीओ राखी कुमारी को आवेदन पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि उक्त व्यक्तियों ने जमीन हड़पने की नीयत से भवन को तोड़ दिया है। पंचायत समिति सदस्या मीना देवी ने कहा कि यदि आरोपियों के विरुद्ध कारवाई नहीं हुई तो वे कोर्ट का सहारा लेंगी। थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...