गोरखपुर, फरवरी 27 -- घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद। पाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाली व माड़र ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण होगा। सोमवार को ब्लाक प्रमुख ई.शशिप्रताप सिंह व प्रधान संघ के अध्यक्ष व पाली प्रधान विश्वजीत सिंह ने भूमि पूजन कराकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख ने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि ग्रामीणों को गांव में ही सभी सुविधा मुहैया कराई जाएं। सचिव अरविंद कुमार ने बताया दोनों ग्राम पंचायत में 12-12लाख की लागत से निर्माण होगा। इस अवसर पर प्रधान ई.रमेन्द्र नाथ मिश्र,विकेश साहनी,सचिव अरविन्द कुमार,राघवेंद्र सिंह,प्रधान बृजबिहारी यादव,दिनेश जायसवाल,अरविंद सिंह, ब्रजेश, गणेश चौधरी समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...