कुशीनगर, सितम्बर 18 -- कुशीनगर। सेवरही ब्लॉक के सलेमगढ़ छावनीपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र जाने वाले मार्ग में जलभराव होने से बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण विशाल पटेल, विकास पटेल, रामेश्वर पटेल आदि ने बताया कि मार्ग पर पानी भर जाने से आंगनबाड़ी जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को कीचड़ और गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है। इससे बच्चों की सुरक्षा पर भी खतरा बना हुआ है। वहीं बुजुर्ग और महिलाएं भी इस रास्ते से गुजरते वक्त कई बार फिसल कर चोटिल हो चुके हैं। इस गंभीर समस्या को लेकर बीडीसी मनीष रावत ने कहा कि आंगनबाड़ी तक जाने वाले मार्ग पर जलजमाव की समस्या के समाधान के लिये संबंधित विभाग को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि बच्चों और ग्रामीणों को राहत मिल सके। वहीं प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार ने आश्वास...