लखनऊ, नवम्बर 13 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के परिसर में चल रहीं आंगनबाड़ी केंद्रों में शुक्रवार को बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती के अवसर पर सरकारी व निजी स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महानिदेशक, स्कूल शिक्षा मोनिका रानी की ओर से सभी विद्यालयों को कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे समूह गान, नृत्य, नींबू दौड़, चित्रकला व कविता प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...