लखीमपुरखीरी, मई 31 -- निघासन। कोतवाली क्षेत्र के बंगलहा राज गांव निवासी आंगनबाड़ी कार्यकत्री के घर घुसे चोरों ने बारह हजार की नगदी समेत ढाई लाख का सामान पार कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। बंगलहा राज गांव की आंगनबाड़ी कार्यकत्री रमा विश्वकर्मा के मुताबिक गुरुवार रात गर्मी अधिक होने के कारण वह अपने पति राजेश के साथ घर के बरामदे में सोई थीं। खिड़की के जरिए अंदर घुसे अज्ञात चोर कमरे में रखा बक्सा उठा ले गए। सुबह गांव की महिलाओं ने उनके घर के पीछे दयाशंकर के खेत में बिखरे सामान सहित बक्सा पड़ा देखा। जानकारी पाकर पहुंची रमा को बक्से में रखे सोने-चांदी के करीब ढाई लाख के जेवर और बारह हजार रुपए गायब मिले। सूचना पाकर महेश चंद्र ने बताया कि मौके की जांच की गई है। रिपोर्ट दर्ज कर जल्द ही आगे कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...