गोंडा, जून 19 -- गोण्डा। जिले की सभी आंगबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत पात्र लाभार्थियों का डेटा पोषण ट्रैकर ऐप पर फीड करते हुए उन्हे पुष्टाहार का वितरण किया जा रहा है। जिले में मौजूदा समय में पोषण ट्रैकर ऐप पर 195699 पात्र लाभार्थियों के सापेक्ष 36873 लाभार्थियों के 18.84 प्रतिशत फेस रिकग्निशन सिस्टम के अन्तर्गत फेस एवं आधार प्रमाणीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष लाभार्थियों के प्रमाणीकरण का कार्य प्रगति पर है। डीएम ने जिले की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देश दिए हैं कि 25 जून तक आंगनबाड़ी केन्द्र में पंजीकृत समस्त लाभार्थियों के फेस प्रमाणीकरण का कार्य पूर्ण किये जाने का लक्ष्य है। नियत तिथि तक फेस प्रमाणीकरण का कार्य पूर्ण न होने की स्थिति में लाभार्थियों को पुष्टाहार का वितरण नही किया जा सकेगा। फेस प्रमाणीकरण के लिए प्रति आंग...