सीतापुर, मई 20 -- सीतापुर, संवाददाता। विकास खंड सकरन में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे महिलाओं और बच्चों के लिए चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 से आदित्य प्रकाश और वन स्टॉप सेंटर से प्रियंका वर्मा ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इनमें वन स्टॉप सेंटर, विधवा , पुनर्विवाह प्रोत्साहन योजना और विशेष दत्तक ग्रहण इकाई शामिल थीं। साथ ही उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, चाइल्ड हेल्पलाइन और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की भी जानकारी दी गई। वक्ताओं ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग की अपील की। कार्यक्रम में सीडीपीओ सकरन सबीना खातून , सुपरवाइजर रीता मिश्रा, पिंकी रावत, अनामिक और शालिहा बान...