फतेहपुर, दिसम्बर 10 -- बिंदकी। आंख हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है, समय-समय पर इसकी जांच करते रहना चाहिए और आवश्यकता पड़ने पर इलाज कराए और चश्मा का प्रयोग करें। यह बातें नगर पालिका परिषद की चेयरमैन राधा साहू ने बुधवार को जहानपुर स्थित आरएसजी इंटर कॉलेज में सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर के शुभारंभ के दौरान कही। निःशुल्क नेत्र शिविर चेयरमैन ने अपने आंखों की जांच कराते हुए शुभारंभ किया। शिविर में 600 मरीजों ने आंख की जांच कराया और 45 लोगों के चश्मा वितरित किया गया। यहां बीजेपी के मंडल बिंदकी के अध्यक्ष पूरन सिंह, भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष और प्रधानाचार्य रन्नो गुप्ता, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष स्वाती ओमर, भाजपा के बिंदकी मंडल के पूर्व अध्यक्ष दिनेश तिवारी के अला...