सुपौल, जुलाई 22 -- पिपरा, एक प्रतिनिधि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इन दिनों मौसमी बीमारियों से ग्रसित रोगियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। खासकर आंख और वायरल बुखार से ग्रसित मरीज बड़ी संख्या में स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे हैं। आलम यह है कि इन दिनों पिपरा सीएससी में मरीज की लाइन लग रही है। इसमें अधिकांश मरीज वायरल बुखार से पीड़ित हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि सर्दी-खांसी, खांसी बुखार से पीड़ित मरीजों में 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...