संभल, जून 11 -- जैसे-जैसे गर्मी और तापमान बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की समस्या गहराती जा रही है। रात हो या दिन, कब बिजली आएगी और कब जाएगी, इसका कोई तय समय नहीं रह गया है। विकासनगर मोहल्ले में रखे गए 500 केवीए के ट्रांसफार्मर के फुंकने से क्षेत्र के लोग पूरे दिन और रात भर बिजली से महरूम रहे। गर्मी से बेहाल लोग रात भर सड़क पर टहलते रहे। बिजली विभाग का कहना था कि ट्रांसफार्मर नहीं, बल्कि अंदर तार टूटा है, जबकि हकीकत में ट्रांसफार्मर ही जवाब दे गया था। भीषण गर्मी में बीच ट्रांसमिशन पर लोड बढ़ना शुरू हो गया है। पिछले कई दिनों से ट्रांसमिशन का लोड डेढ़ गुना हो गया है। इसके चलते ओवरलोड ट्रांसफॉर्मर जबाव दे रहे हैं। लाइन में लोकल फाल्ट व केबल के टूटने की संख्या में बढ़ोतरी होना लगातार बढ़ रही है। अधिक फाल्ट हो...