सीतापुर, जून 9 -- सीतापुर, संवाददाता। सीतापुर आंख अस्पताल और कैनकिड्स, डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल के सहयोग से एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन सीतापुर आंख अस्पताल के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में सीतापुर और आसपास के क्षेत्रों के 110 से अधिक डॉक्टरों ने प्रतिभाग किया। इस सम्मेलन का उद्देश्य बच्चों में आंख के कैंसर की समय पर पहचान और प्रभावी इलाज के लिए डॉक्टरों को एक मंच पर लाना एवं जरूरत पड़ने पर मरीजों को सरकारी अस्पतालों में बाल कैंसर विशेषज्ञों के पास रेफर करना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। सीतापुर आंख अस्पताल के सीएमओ कर्नल डॉ. श्रीकांत वैकार ने अपने स्वागत भाषण से कार्यक्रम की शुरूआत की। डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल के ओकुलोप्लास्टी एवं ओकुलर ऑन्कोलॉजी विभाग की निदेशक डॉ. सीमा दास ने व्हाइट रिफ्लेक्स और रेटिनो...