अलीगढ़, मार्च 6 -- - मसूदाबाद स्थित निजी अस्पताल का है मामला अलीगढ़। आंखों के ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप लगाकर अकराबाद के युवक ने सीएमओ से शिकायत की है। इसमें यह भी बताया कि आयुष्मान कार्ड दिखाने के बाद भी 50 हजार रुपये ले लिए। सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने जांच के आदेश दिए हैं। अकराबाद थाना क्षेत्र के गांव धबी निवासी रवि कुमार का कहना है कि उसने रघुवीरपुरी स्थित निजी अस्पताल आंख का ऑपरेशन कराया था। इसके लिए उससे 50 हजार रुपये लिए गए। ऑपरेशन के बाद उसे कोई लाभ नहीं हुआ। जब वह दोबारा डॉक्टर के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचा तो गाली-गलौज कर उसे भगा दिया। रवि के अनुसार, उसने आयुष्मान कार्ड दिखाया था, जिस पर ऑपरेशन की स्वीकृति भी मिल गई थी। इसके बावजूद उससे पैसे ले लिए गए। एसीएमओ डॉ. दिनेश खत्री ने बताया कि मामले की प्राथमिक जांच की गई। युवक का आयुष...