आरा, दिसम्बर 6 -- कोईलवर। अखण्ड ज्योति आई हॉस्पिटल की ओर से आंख के निःशुल्क जांच हेतु कायमनगर स्थित एचपी गैस ग्रामीण वितरक कार्यालय पर निबंधन शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर आसपास गांवों के 50 लोगों ने अपना निबंधन कराया। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि निबंधन कराए लोगों की आंख की जांच कर आयुष्मान कार्ड के माध्यम से फेको विधि द्वारा ऑपरेशन कर उन्हें निःशुल्क लेंस लगाया जाएगा। मौके पर वितरक व जिला परिषद सदस्य रवींद्र कुमार, अस्पताल कर्मी व लोगों की उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...