भागलपुर, जुलाई 21 -- सुल्तानगंज। बाबा दरबार में अपनी हाजरी देने तरह-तरह के रूप धरकर कांवरिया अजगैवीनाथ धाम से बाबा धाम जा रहे हैं। रविवार को दरभंगा के मास्टर बम और सीवान के राजेन्द्र यादव आंखों पर पट्टी बांधकर डाक बम के रूप में अपने सहयोगी के साथ निकले। कच्ची कांवरिया पथ पर मिले इन डाक बम ने बताया कि उन्हें कहीं कुछ नहीं देखना है। सिर्फ बाबा को देखना है। गंगाजल भरकर बिना देखे नयन बंद यात्रा शुरू की। बाबा पर आस्था और श्रद्धा है। बाबा पर पूरा समर्पित होकर चल रहे है। इधर अजगैवीनाथ मंदिर घाट पर पंडितों ने बताया कि रविवार को पटना सिटी के कांवरियों ने प्रातः लगभग तीन बजे 54 फीट का कांवर ले कांवरियों का जत्था यहां से प्रस्थान किया। इन कांवरियों के जत्थे में लगभग तीन सौ की संख्या में कांवरिया शामिल हैं। कांवरियों को कच्ची कांवरिया पथ पर जगह जगह ज...