रामपुर, मार्च 1 -- श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ समिति की ओर से पटवाई के पुरानी बाजार में आंखो के कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में के डी डालमिया आई अस्पताल के डॉक्टर किशोरी लाल और उनके स्टाफ से डा मुकेश,सुरेश,सुरेन्द्र,स्वाती शर्मा,बैशाली ने लगभग 250 मरीजों की आंखो का चेकअप किया और उन्हे नि:शुल्क दवाई वितरण की गयी और लगभग 100 मरीजो को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया। कुछ ‌मरीजो को ऐम्बुलेंस से‌ डालमिया अस्पताल ले जाया गया जहां डा विक्रम लाल ने जापानी मशीन द्वारा मरीजो की विभिन्न जांचे की और बताया कि जांच के बाद मरीजो का फ्री में आपरेशन होगा और आखों में लेंस भी डाले जाएंगे । इस अवसर पर श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ समिति के अध्यक्ष संजीव सक्सेना,नवनीत सक्सेना,अनुपम मिश्रा,विनोद यादव,पपिंन्दर सिंह,गोविंद तिवारी,अनुप तिवारी,गंगाराम,बिट्टू,आशीष श...